He was not even 25 years old and had earned wealth, fame and name in his life. This is the age when many people are only dreaming to get so much. Talking of Oyo Hotels founder Ritesh Agarwal, who is the second youngest billionaire in the world today.
वो 25 साल के भी नहीं हुए थे और उन्होंने अपनी लाइफ़ में दौलत, शोहरत और नाम सब कुछ कमा लिया था. ये वो उम्र होती है जब बहुत से लोग इतना सबकुछ पाने का सिर्फ़ सपना ही देख रहे होते हैं. बात हो रही Oyo Hotels के फ़ाउंडर रितेश अग्रवाल की, जो आज दूसरे सबसे युवा अरबपती हैं दुनिया के |
#OYOHotels #RiteshAgarwal #OYO